40 दिवसीय कार्यशाला का भव्य आयोजन .!

चंद्रपुर (वि.प्र.) : स्थानीय स्वर नाद डांस आर्ट एवं स्टेज ड्रामा फिल्म अभिनेत्री ज्योति रामावार द्वारा दिनांक 6 अगस्त, 2025 की शाम 5 - 8 तक चंद्रपुर के होनहार, इच्छुक, प्रतिभावन कला क्षेत्र में रुचि रखनेवाले कलाकारों के लिए रामनगर स्थित ज्येष्ठ नागरिक संघ, चंद्रपुर में लावणी, दक्षिण भारतीय लोकनृत्य, गरबा और डांडिया, एक दिवसीय अभिनय, एक दिवसीय साउंड हीलिंग अनुभव की कार्यशाला का ऐसा अनोखा भव्य दिव्य आयोजन किया जा रहा हैं।
जिसका चंद्रपुर के प्रतिष्ठित व्यक्ति विशेष के शुभ हस्ते कल विधिवत उद्घाटन संपन्न होने जा रहा हैं। इस आयोजित कार्यशाला में सहभागी प्रति विद्यार्थी प्रवेश शुल्क ₹1000 रखा गया हैं।
कार्यशाला के अंतिम दिन में प्रतियोगिता और प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन भी इसमें समाविष्ट हैं। अधिक जानकारी के लिए आप निम्न नंबरों से संपर्क कर सकते हैं। 
8484901249, 7066569480, 7057929087



Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".