मुल (नासीर खान) : जिधर देखो ऊधर देवी का विसर्जन श्रद्धा तथा हर्षोल्लास के साथ संपन्न लेकीन चक दुगाला में विसर्जन के बाद मातम छाया रहा.आज 13 रविवार को गोशी खुर्द नहर मे देवी विसर्जन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमे दिलीप सातपुते उम्र 42 लापता हो गया.विसर्जन का उत्साह मातम मे बदल गया. घंटो तलाश करने बाद भी सातपुते का पता ना चल सका. बेंबाल पुलिस चौकी के पुलीस कर्मियों तथा ग्रामिणों ने मिलकर नहर में ढुंडने का प्रयास किया लेकीन निराशा ही हाथ लगी.लोगो का कहना है की वह गहरे में चला गया जिस डोह का किसी को अंदाजा नही था.पुरे परिसर शोकाकुल रहा. सातपुते यह ग्राम पंचायत सदस्य था.