साईं संस्थान द्वारा ब्लैंकेट, कपड़े एवं फ़रसान वितरण कार्यक्रम संपन्न ..!

साईं संस्थान द्वारा दीपावली के पावन पर्व पर कपड़े, ब्लैंकेट, फल एवं फ़रसान वितरण कार्यक्रम सम्पन्न..!

बल्लारपुर (का.प्र.) : स्थानीय बालाजी वार्ड स्थित श्री साईं संस्थान की ओर से दिनांक 29 अक्टूबर, 2024 को बल्लारपुर के पंडित दीनदयाल वार्ड (बंबू ठप्प), गोकुल नगर, आंबेडकर वार्ड, श्रीराम वार्ड, मुरलीधर मंदिर परिसर वार्डों में गरजू, अपंग एवं ग्रामीण रुग्णालय बल्लारपुर के रुग्नो में फल, फ़रसान एवं गरजू परिवारों में फ़रसान, कपड़े तथा अपंग व्यक्तियों को ब्लैंकेट, मिठाइयां बांटकर कार्यक्रम को यश प्राप्त कराया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत श्री संत साईं बाबा के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।


इस आयोजित कार्यक्रम में नगर स्थित पंडित दीनदयाल वार्ड की झोपड़पट्टियों में हाथ मोल मजूरी करनेवाले परिवारों को कपड़े, फ़रसान बांटे गए ठीक उसी प्रकार नागय्या जंगम, नंदिनी पडले, नागेश, अनिता शिरलेली, राजकुमार बहरिया, ओमप्रकाश बहरिया, कृष्णाबाई नागभीडकर, सरोज झुंबरे (सभी अपंग) व्यक्तियों तथा गरजू महिला पुरुष में कंबल, मिठ्ठाईयां बांटी गई।


इस नियोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में नगर के जेष्ठ पत्रकार माननीय श्री वसंतराव खेडेकर (लोकमत), संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष श्री पी.यू. जरीले, सर्वश्री साई पिल्ले, ललित पिल्ले, तुळशीराम महाकालकर, भास्कर शेडके, संजय लांडे, बालाजी भोंगळ, अरुण शिवानी, गणेश झाडे, अजय दुपारे, बंडू लोंगाडगे, गणपत रखुंडे, शांता जरीले, कल्पना कोकस, हरीश खरेबिन, शंकर पुलगमवार, अजय राजकुमार गिडवाणी, साईंल रहिकवार, फिल्म दिग्दर्शक - गणेश रहिकवार आदि अनेकों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।



Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.