ताबुत के साथ तहसिल कार्यालय पर ख्रिस्ती समाज का मोर्चा .!

शासन प्रशासन चाहे तो शराब माफिया का सरकारी ज़मीन पर रहा अतिक्रमण हटा कर ख्रिस्ती कब्रतान के लिए एक दिन में जगह दे सकता है  - विजय सिध्दावार
अड. अश्विन का आक्रमक भाषण हिल गया शासन प्रशासन .. तहसिलदार मृदुला मोरे ने दिया आश्वासन : कब्रसतान के लिए आवंटित की जाएगी जमीन .!

मुल (नासीर खान) : ख्रिस्ती समाज के 'कफन पेटी विशाल मोर्चा ' ने बता दिया के अब तो शासन प्रशासन से अपने अधिकार को प्राप्त करके रहेंगे. सेंट ईस्तिफन चर्च से निकले गांधीचौक से लेकर तहसिल कार्यालय तक के लंबे चौडे मोर्चे का नेतृत्व कर रहे अड. अश्विन पालीकर, डा.मार्टीन अज़िम,चर्च के अनथोनी परिच्छा तहसिल कार्यालय के पास पेंडाल में कफन पेटी रखकर अपनी 40 वर्ष पुरानी ख्रिस्ती कब्रस्थान की मांग को शासन प्रशासन द्वारा नज़र अंदाज किए जाने और झुठे,टालम टाल आश्वासनो को लेकर जमकर बरसे. अड.अश्विन ने अपने आक्रमक भाषण में कहा के अब अगर किसी ख्रिस्ती की मौत हुई तो तहसिल कार्यालय परिसर मे ही दफनविधी कार्यक्रम अपनाया जाएगा.
कफन पेटी मोर्चा पेंडाल में कुर्सियों पर बैठे कांग्रेस के राजु झोडे, बल्लारपुर विधान सभा के भावी उम्मिदवार संतोष रावत, घनश्याम मुलचंदानी तथा प्रेस कलब मुल के अध्यक्ष तथा एल्गार के सचिव विजय सिध्दावार आदी ने अपने विचार रखे. सिध्दावार ने अपने विचार रखते हुए शासन प्रशासन पर स्पष्ट आरोप कर सवाल किया के एक शराब माफिया का सरकारी ज़मिन पर किया गया अतिक्रमण हटाकर ख्रिस्ती समाज को उनके अधिकारीक कब्रस्तान के लिए जगह देने में टालमटाल क्यों की जा रही है ? अगर शासन प्रशासन चाहे तो एक दिन में नही चंद घंटों मे ही बुल्डोजर चला कर अतिक्रमण हटा सकता हैं और उसी दिन वह जगह ख्रिस्ती समाज के नाम से की जा सकती हैं.ईसके लिए किसी विधानसभा किसी लोकसभा किसी नगर परिषद के प्रसताव की आवश्यक्ता नही है.
कफन पेटी मोर्चा मंच मे लगी कुर्सियों पर कांग्रेसी नेता अधिक नज़र आए. संतोष रावत ने पेंडाल मे बैठे लोगो को संबोधित करते हुए यह कह डाला के बदला लेना है एक जुट रहें अब सरकार को दफनाने का समय आ गया है यह कहते हुए शायद वह यह भुल गये के यह मोर्चा एक समाज पर हो रहे अन्याय तथा अपनी व्यक्तीक सामाजिक अधिकारीक मांग को लेकर था, ना की राजनितीक रैली थी ना ही मोर्चा राजनिती से प्रेरीत था.
जन सामान्य के बिच चल रही चर्चा मे यह सवाल पुछा जाने लगा है के एक समय बीजेपी के कहलाने वाले संतोष रावत मुल न.प. अध्यक्ष पद पर विराजमान रहते हुए ख्रिस्ती समाज के कब्रसतान के लिए उन्होने क्या किया. मांग 40 साल पुरानी है राज्य मे और न.प.में कांग्रेस की सत्ता बरसों से रही है फिर कांग्रेस ने ख्रिस्ती समाज को कब्रस्तान के लिए जगह देने दिलाने का अधिकारीक फर्ज़ अदा क्यों नही किया ?
उपविभागिय अधिकारी अजय चरडे, तहसिलदार मृदुला मोरे ने कफन पेटी मोर्चा के पेंडाल में आकर आवेदन स्विकार किया और आश्वासित किया के जितनी जल्दी हो सके ईस अधिकारीक और जायज़ मांग पर उचित कारवाई अपना कर ख्रिस्ती समाज को न्याय दिलाया जाएगा. जानकारी के अनुसार प्रशासन भी ईस काम पर द्रुत गती से लग गया हैं जिससे लगता है की शांतता प्रिय ख्रिस्ती समाज को कब्रस्तान की जगह के लिए दुबारा किसी मोर्चे की आवश्यक्ता नही पडेगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.