मूल (वि.प्र.) : गांधी चौक स्थित करण किराना के प्रोप्राइटर नंदू हरिभाऊ बोडखे का अतिक्रमण तुरंत हटाकर यातायात में हो रही बाधा को दूर करने के संबंध में, साथ ही भविष्य में इस अतिक्रमण के कारण गंभीर दुर्घटना होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता। अतः नंदू बोड़खे पर शीघ्र कार्यवाही करने का अनुरोध स्थानीय हर्षद अशोक नागरे, राकेश एम. पुन्नावर एवं अन्य नागरिक ने किया है।
नगर परिषद मूल के अंतर्गत गांधी चौक के सोमनाथ रोड-नागपुर रोड के टर्निंग प्वाइंट के समीप श्री अशरफ भाई मिस्त्री के चॉल में नंदू बोड़खे का करण किराना और जनरल स्टोर्स का दुकान है, और नंदू बोड़खे ने अपने दुकान के सामने फुटपाथ पर अतिक्रमण करके यातायात के टर्निंग प्वाइंट को अवरुद्ध कर रखा है। उक्त अतिक्रमण के कारण यातायात में बहुत कठिनाई हो रही है, जिससे भविष्य में गंभीर दुर्घटना की संभावना को नकारा नहीं जा सकता।
पूर्व में भी नंदू बोड़खे को अतिक्रमण हटाने हेतु शिकायतें की गई थी।
किंतु नंदू बोड़खे के अतिक्रमणित पंडाल और सामान के कारण पहले भी विद्युत आपूर्ति की डीपी में शॉर्ट सर्किट हुई थी, जिस पर एमएसईबी के अधिकारियों ने भी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।
परंतु नंदू बोड़खे अत्यधिक दबंगता से किसी से डरे बिना पुनः सड़क पर अतिक्रमण कर सामान रखकर यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहा है। अतः नंदू बोड़खे फौजदारी कार्यवाही के योग्य है। कृपया उसके खिलाफ शीघ्र कार्यवाही करने की मांग मूल नागरिकों द्वारा की जा रही है। इस संदर्भ में माननीय श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार, पालकमंत्री, चंद्रपुर जिला एवं माननीय उपविभागीय अभियंता, सार्वजनिक निर्माण उपविभाग, मूल को भी इस जानकारी एवं आगे की उचित कार्यवाही हेतु सविनय अर्जी अग्रेषित की गई है।