राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की चुनावी संरचना बैठक संपन्न ..!

बल्लारपुर (का.प्र.) : इंजी.राकेश सेठ सोमानी - युवा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, चंद्रपुर जिल्हाध्यक्ष के नेतृत्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कार्यालय, रेल्वे चौक बल्लारपुर में पार्टी के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य की आगामी 20 नवंबर को होने जा रहे 72 - बल्लारपुर विधान सभा चुनाव की पार्टी के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा कैसी संरचना होनी चाहिए, हमने किस प्रकार जनता को हमारे लोकप्रिय तड़फदार निष्ठावान उम्मीदवार ना.सुधीर मुनगंटीवार जी को अपने बल्लारपुर ही नहीं अपितु संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र से उनकी जीत कैसे मुकम्मल की जाए, उनकी जीत में ही हमारी पार्टी की भी जीत होगी ऐसे आदि अनेक विषयों को लेकर सभी ने अपने अपने सुझाव रख आज से चुनाव की जीत को अंजाम देने का एकसाथ बिगुल बजाया।
इस आयोजित चुनावी संरचना मीटिंग में बल्लारपुर शहर के पदाधिकारी सर्वश्री गोलू भाऊ (डोहने) उराडे, गणेश रहिकवार, रघुवीर सोमाणी, दिनेश आसवानी, चेतन भोगले, शैलेश सुनकर,अर्चना ताई बुटले, कुतुबुद्दीन सिटी आरिफ शेख, उज्ज्वल मद्देलवार, साईंल रहिकवार, इमरान खान, क्षितिज येगंडे, जितेश पिल्ले, गुलाब यादव, जय तीलोकानी, गोविंद आहुजा, ऋतिक दोडरे, विक्रांत पंडित, प्रणित सातपुते, अंकित निवलकर, श्याम वटाणे आदि ने प्रमुखता से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
चुनावी संरचना में उपस्थित समस्त पदाधिकारीयों का श्री राकेश सेठ सोमानी ने आभार व्यक्त कर सभा को विराम दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".