अजय दुबे चौथी बार मध्य रेलवे मुंबई सलाहकार समिति ZRUCC के सदस्य बनें .!

बल्लारपुर (का.प्र.) : नमो रेलवे पैसेंजर वेलफेयर एसोसिएशन ऑल इंडिया के अध्यक्ष अजय दुबे लगातार चौथी बार मध्य रेलवे सलाहकार समिति मुंबई ZRUCC के सदस्य बने हैं.वन मंत्री श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार की अनुशंसा पर केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने उनकी नियुक्ति की है.
दुबे इसके पूर्व स्टेशन सलाहकार समिति,DRUCC नागपुर के सदस्य रह चुके हैं. मध्य रेलवे मुंबई ZRUCC से चुनाव जीत कर NRUCC रेल मंत्रालय, रेलवे बोर्ड के सदस्य बनने वाले विदर्भ के प्रथम व्यक्ति थे.बल्लारशाह रेलवे स्टेशन एवं नागपुर रेल मंडल की अनेक समस्याओं को हल करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. 
अपनी नियुक्ति पर उन्होंने रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव,पालकमंत्री श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार, रेलवे बोर्ड चेयरमैन सतीश कुमार, मध्य रेलवे जी एम धर्मवीर मीणा तथा नागपुर डीआरएम मनीष अग्रवाल का आभार व्यक्त किया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.