अस्थाई सफाई कर्मचारियों के कामबंद आंदोलन को भाजपा कामगार मोर्चा का समर्थन .!

बल्लारपुर नगर परिषद अस्थाई सफाई कर्मचारियों के कामबंद आंदोलन को भाजपा कामगार मोर्चा का समर्थन .. 10 फरवरी को विधायक मुनगंटीवार करेंगे बैठक .!

बल्लारपुर (का.प्र.) : बल्लारपुर नगर परिषद के अस्थाई सफाई कर्मचारियों कर्मचारियों के दो माह के बकाया वेतन देने की मांग को लेकर शुरू कामबंद आंदोलन  का भाजपा कामगार मोर्चा ने समर्थन किया है.
मोर्चा के प्रदेश महासचिव अजय दुबे ने प्रलंबित वेतन को लेकर मुख्याधिकारी से चर्चा करने पर 15 वें वित्त आयोग का अनुदान विगत जून माह से न मिलने की जानकारी सामने आई.लेकिन स्थानीय विधायक श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार से फोन पर चर्चा करने पर उन्होंने इस संदर्भ में 10 फरवरी को बैठक कर हल निकालने का आश्वासन दिया. इस मौके पर भाजयुमो प्रदेश सचिव मिथलेश पांडे ,अभिषेक ईदनूरी उपस्थित थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.