शिक्षक धनंजय नागरगोजे के परिवार को न्याय दे .!

नागपुर (वि.प्र.) : बीड जिला के शिक्षक जो पिछले अठरा वर्ष से स्कूल को सरकार अनुदान देंगी की आशा लगाये बगैर पगार के शिक्षक का काम कर रहे थे और अपना घर चलाने बहार कुछ काम किया करते थे! परंतु अठरा वर्ष अनुदान की राह देखते देखते निराश होकर अंतत: धनंजय नागरगोजे ने आत्महत्या कर प्राण त्याग दिये जिससे उनका परिवार सदमे मे है! इसलिये सरकार उनके परिवार को आर्थिक भुक्तान करे अथवा उनके घर के किसी एक व्यक्ती को सरकारी नौकरी दे ऐसी मांग निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी ने मुख्यमंत्री से अपने मांगो के निवेदन मे की है!अबतक अनुदान के इंतेजार मे प्रति वर्ष शिक्षक आत्महत्या करते आरहे है! जो भावी पिढी के लिए और संपूर्ण समाज के लिए शर्मनाक बात है! इसलिये सरकार ने शिक्षको के साथ अब आश्वासन-आश्वासन का फूटबॉल खेलना नही चाहिये और सीधे सीधे नियमानुसार अनुदान राशी रिलीज करदेना चाहिये ऐसी मांग विदर्भ अध्यक्ष राहुल जी गौर द्वारा की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".