शिव प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा एवं महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम संपन्न .!

बल्लारपूर (का.प्र.) : बल्लारपूर शहर के गांधी वार्ड में स्थित न्यायालय के समीप सार्वजनिक शिवमंदिर द्वारा बुधवार दिनांक 5 मार्च, 2025 को दोपहर 4 बजे मुरलीधर मंदिर देवस्थान से कलश यात्रा का आयोजन किया गया था। जिसमें तकरीबन 100 से अधिक नगर की महिला मंडल ने बढ़ चढ़ कर अपना योगदान देकर कलश यात्रा को सफल बनाया। तत्पश्चात संध्या ठीक 7 बजे भगवान शिव की पूजा अर्चना कर नगर के हजारों शिव भक्तों के साथ शिव प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा संपन्न हुई। साथ ही गुरुवार दिनांक 6 मार्च, 2025 को सायं 7 बजे से सभी शिवभक्तों को महाप्रसाद वितरण के साथ साथ शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों का एवं श्री रमेश निषाद जी (पत्रकार), श्री वसंत खेडेकर (पत्रकार) एवं श्री संजय घुगलोत जी (पत्रकार) को शॉल - श्रीफल सौ. पूजा अमर रहिकवार (नगर सेविका न.प.बल्लारपुर) के शुभ हस्ते एवं मंदिर समिति की ओर से देकर सत्कार किया गया। भगवान शिव प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा समारोह में नगर के सभी नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित होकर धार्मिक विधियों का लाभ लेकर धन्य हुए।




कार्यक्रम की सफलतार्थ सर्वश्री अमर रहिकवार, शुभम रहिकवार, हरीश खरेबीन, गोपाल कड़ेल, हर्ष रहिकवार, साईंल रहिकवार, सुभाष चहाँदे, दिनेश डोंगरे, प्रज्वल साहू, मँझरे बंधु, राजा लीडबे, लक्ष्मण दूधबड़े बंधु, कवलकर जी, संतोष धोड़रे एंड कंपनी, आचार्य रामजी महाराज, सौ.आरती रहिकवार, सौ.पूजा रहिकवार, सौ.निधि रहिकवार, सौ.ममता चौहाण, सौ.पिंकी तिवारी, सौ.निशा बरमैया, सौ.बिलारिये काकू, सौ.दूधबड़े काकू, सौ राधा राजकुमार, सौ साहू काकू, करमनकर एवं रामटेके डेकोरेशन, प्रशिक कांबले एंड संच एवं श्री गणेश रहिकवार ने अथक परिश्रम कर कार्यक्रम को यश प्राप्त करवाया।


Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".