बल्लारपूर शहर में शिवप्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा .!

बल्लारपूर (का.प्र.) बल्लारपूर शहर के गांधी वार्ड में स्थित  न्यायालय के समीप सार्वजनिक शिवमंदिर में बुधवार (दि. 5) को दोपहर 4 बजे मुरलीधर मंदिर देवस्थान से कलश यात्रा का आयोजन किया गया है। संध्या 7 बजे भगवान शिव की पूजा अर्चना करके शिव प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा की जाएगी। साथ ही गुरुवार (दि. 6) को सायं 7 बजे से सभी शिवभक्तों को महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा और शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों का मंदिर समिति की ओर से सत्कार किया जाएगा। भगवान शिव प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर धार्मिक विधियों का लाभ लेने की अपील सार्वजनिक शिव मंदिर बल्लारपूर के पदाधिकारियों और सदस्यों ने की है। अधिक जानकारी के लिए 9823400102 / 9850018195 पर संपर्क कर सकते है।



Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".