लगातार दुसरी बार संत जगनाडे विद्यालय एसएससी बोर्ड का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत .!
नागपुर (वि.प्र.) : लोकमान्य तिलक जनकल्याण शिक्षण संस्था द्वारा संचालित संत जगनाडे विद्यालय कलमना रोड चिखली नागपूर का एसएससी बोर्ड का परीक्षा परिणाम लगातार दुसरी बार 100 प्रतिशत रहा! विद्यालय से अपूर्वा शिंदेकर 90.40, वंशिका झाडे 87.20, संस्कृती ठाकरे 83.80,ऋषिकेश राऊत 82.80, मीनल धांडे 82.20,दिशा कात्रे 80.60,तृष्णा जगदीश 80.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्राविण्य श्रेणी मे रहे! सभी विद्यार्थीयों का पुष्पगुच्छ देकर विद्यालय की प्राचार्या सौं वंदना काळे व प्राथमिक की मुख्याध्यापिका सौं.संध्या टाळे ने सत्कार किया एवम संस्था के अध्यक्ष सतीश चतुर्वेदी सचिवा सौं. आभाताई चतुर्वेदी ने विद्यार्थीयों को शुभाशीष दिया! उसी तरह: शिक्षक भीमराव धारगावे, आशिष बोरकर शिक्षिका धोपटे शिक्षिका मानकर शिक्षकेत्तर कर्मचारी भगवंता टोनपे, अमोल परसवाडे, विजय वाकोडीकर, मडावी इन्हे प्रोत्साहनात्मक संबोधित किया ऐसी जानकारी राहुल जी गौर ने दी।