नागपुर (वि.प्र.) : भीम चौक हिवरी नगर वाठोडा नागपूर के समीक बस्ती मे रहनेवाले इंद्रपाल राजू कोलते ने 12 वी बोर्ड की परीक्षा मे बगैर किसी ट्यूशन क्लास के कॉमर्स मे 78% प्राप्त किए इंद्रपाल राजू कोलते नंदनवन स्थित ज्योतिबा जुनिअर कॉलेज मे पढता था! इंद्रपाल के मुताबिक कॉलेज के शिक्षक पढाने मे इतनी मेहनत लेते है की किसी भी ट्यूशन क्लास की कोई आवश्यकता महसूस नही होती! इंद्रपाल के पिताजी लकडगंज स्थित अजय चापले के आरामशीन मे कटर का काम करते है! और माँ पुष्पा कोलते गृहणी है, इंद्रपाल अब BCA करना चाहता है!और बादमे MCA यह सभी कोर्स वह पार्ट टाइम काम करते हुवे करना चाहता है!उसे यह ज्ञात है की काम करते करते पढना आसान नही है फिरभी जीवन मे कुछ करना है तो तक्लीफ उठानी होंगी ऐसी उसकी सोच है!इंद्रपाल जुनिअर कॉलेज मे बेस्ट स्टुडन्ट का पुरस्कार भी प्राप्त कर चुका है! इंद्रपाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और अपने सभी शिक्षको दिया है! ऐसी जानकारी समाजसेवक राहुल जी गौर ने दी है!