साईं बाबा प्राण प्रतिष्ठा 30वां उत्सव मनाया गया .!

बल्लारपुर (का.प्र.) : साईं बाबा का यह वार्षिक उत्सव हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिनांक 15-05-2025 को साईं बाबा मंदिर, बालाजी वॉर्ड, बल्लारपुर में धूमधाम से मनाया गया। सुबह 6 बजे साईं बाबा का अभिषेक कर उन्हें मंगल स्नान कराया गया, इसके बाद आरती की गई। दिनभर भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शाम 7 बजे महाआरती की गई। इसके पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्थान के अध्यक्ष पांडुरंग जरीले, साई पिल्ले, शंकर पुलगामवार, तुलसीराम महाकालकर, ललित पिल्ले, साई महिला भजन मंडल की अध्यक्षा मेघा कोंडेकर, मिश्रा संध्या, शांता जरीले, शीला असुतकर, सुमन ठाकरे, कुंदा रखुंडे, विमल अंद्रासकर, सुवर्णा कास्ति, माला बेले, इंदिरा खानोरकर, सचिन काकड़े, प्रकाश झाडे, अमोल पिंपळकर, अरुण शिवानी, भरत शिवानी, साहिल शिंदे, अनुराग बोगावार, नयन शिवानी, अभिषेक चांदेकर, मनोज बेले, पियुष गउरकर, गीतेश यादव, प्रशांत मेश्राम, सुनील यादव, साईं चिंटलवार, नयन मुलकलवार, योगेश धानोरकर, रमेश मिस्त्री, रंजन शेरगिरी, आदित्य वैद्य, गणपत रखुंडे, ठाकुर जी, भास्कर शेडके, डोंगरवार, दिलीप दातारकर (संगीतकार), साईकृपा वॉटर सप्लाय, योगेश वाडेळकोडावार आदि ने भी अथक प्रयास कर कार्यक्रम को सफल बनाया।



Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".