दयाशंकर तिवारी जी भाजपा शहर अध्यक्ष पद पर नियुक्त .!

नागपुर (वि.प्र.) : पूर्व स्थायी समिती अध्यक्ष व पूर्व महापौर एन.एम.सी दयाशंकर तिवारी के भाजपा शहर अध्यक्ष बनने पर मध्य, पश्चिम नागपूर के साथ ही साथ संपूर्ण नागपूर के भाजपा कार्यकर्ताओं मे आनंद ही आनंद है। दयाशंकर तिवारी जी स्पष्ट वक्तता है!उनके कार्य से सभी वाकिफ है, इसलिए कार्यकर्ताओं मे चर्चा है की क्रियाशील के धनी के पास भाजपा शहर की मास्टर की आ गयी है। ऐसे मे सभी ऍक्टिव्ह कार्यकर्ताओं मे उत्साह है। इस अवसर पर भोई कहार निषाद समाज की ओर से उनका अभिनंदन करते राहुल जी गौर, किशोर करतार, अजय गौर, कृष्णा गौर, अमोल कोल्हे आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".