अदनान चिकन सेंटर बंद किया जाए .. मौलाना आज़ाद वार्ड के निवासियों की मांग .!
बल्लारपूर (का.प्र.) : बल्लारपुर शहर के मौलाना आज़ाद वार्ड के निवासी नंदा सोंडवले ने अपने घर के बगल में स्थित अदनान चिकन सेंटर को जल्द से जल्द बंद करने की मांग बल्लारपुर नगर परिषद के मुख्याधिकारी से की है। उन्होंने कहा कि इस चिकन सेंटर की वजह से आसपास दुर्गंध फैल रही है और वार्ड के निवासियों को बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है।
पहले से ही इस वार्ड में रोड के किनारे 3 से 4 दुकानें लगी हुई हैं।
वार्ड के अन्य निवासियों जैसे पूजा खोब्रागड़े, प्रकाश गजपुरे, सत्यनारायण मालानी, प्रवीण खोब्रागड़े, शुभांगी नले, शुभांगी रवि और रत्नमाला ने भी इस दुकान को बंद करने की मांग की है।