धन्यवाद कार्ड और पौधे देकर व्यक्त की कृतज्ञता ..!
बल्लारपुर (का.प्र.) : स्थानीय क्रेसेंट पब्लिक स्कूल और क्रिएटिव माइंड प्री-स्कूल के विद्यार्थियों ने डॉक्टर्स डे के अवसर पर मंगलवार (दिनांक 1) को शहर के प्रमुख अस्पतालों और क्लिनिकों का दौरा किया। इस दौरान डॉ. विजय बोनगीरवार, डॉ. नितीन कल्लूरवार, डॉ. मंजुषा कल्लूरवार, डॉ. सतीश धानके, डॉ. माधुरी धानके, डॉ. जयदेव पुरी, डॉ. जयप्रकाश तुबडे, डॉ. श्याम हिवरकर, डॉ. किशन बानोत, डॉ. नितीन मानवटकर, डॉ. श्वेता मानवटकर, डॉ. प्रशिक वाघमारे, डॉ. किरण भगत, डॉ. चंदन टिपले, डॉ. प्रियंका टिपले, डॉ. नितीन टिपले, डॉ. अस्मिता टिपले, डॉ. कैलाश मालू, डॉ. नितीन पेंदे, डॉ. ममता लोहे, डॉ. प्रणाली उमरे, डॉ. प्रवीण धाडसे और डॉ. रितेश पिंपळे शेंडे जैसे डॉक्टरों के क्लिनिक का दौरा किया गया।
विद्यार्थियों ने डॉक्टरों को अपने हाथों से बनाए हुए धन्यवाद कार्ड और छोटे-छोटे पौधे भेंट कर अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर उन्होंने कहा, "यह हमारे लिए एक अद्भुत अनुभव था। डॉक्टरों को इतने करीब से जानना और उनके कार्य को समझना हमें बहुत प्रेरणा देता है। हम उनके समर्पण के लिए बेहद आभारी हैं।"
----------------------
"डॉक्टर समाज के गुमनाम नायक होते हैं, जो मानवता की सेवा के लिए दिन-रात कार्य करते हैं। डॉक्टर्स डे के अवसर पर हमारे विद्यार्थियों का यह दौरा उन्हें स्वास्थ्यसेवा के इन नायकों के त्याग और महत्व के बारे में शिक्षित करने का एक प्रयास है। हमारा उद्देश्य है कि हमारे विद्यार्थी न केवल शैक्षणिक दृष्टि से उत्कृष्ट हों, बल्कि जिम्मेदार नागरिक भी बनें।"