मा.वसंतराव खेडेकर जी का अभिनंदन समारोह आयोजित .!

बल्लारपुर (का.प्र.) : वसंतराव खेडेकर जी के 80वें वर्ष में प्रवेश के उपलक्ष्य में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाराष्ट्र वनविकास महामंडळ के पूर्व अध्यक्ष चंदनसिंह चंदेलजी, पूर्व विधायक जैनुद्दीन जव्हेरीजी, पूर्व नगराध्यक्ष डॉ. रजनीताई हजारे मैडम, राजुरा नगर परिषद के पूर्व नगराध्यक्ष अरुण धोटेजी, भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष एवं पूर्व नगराध्यक्ष हरीश शर्माजी, तथा माता विमल खेडेकर मंच पर उपस्थित थे। साथ ही, रिश्तेदार, मित्रगण और शुभचिंतक भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. डॉ. श्रावण बानासुरे सर ने किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".