भाजपा कामगार मोर्चा ने की थी शिकायत .!
बल्लारपुर (का.प्र.) : भाजपा कामगार मोर्चा प्रदेश महासचिव अजय दुबे की शिकायत पर श्रमिकों का शोषण करने-नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में असिस्टेंट लेबर कमिश्नर (सेंट्रल) चंद्रपुर ने बल्लारपुर कोयला क्षेत्र WCL अंतर्गत गोवरी उपक्षेत्र में कार्यरत बुद्धा SVEC JV कंपनी के विरुद्ध राजूरा न्यायालय में मुकदमा दायर किया है.
अब श्रमिकों के शोषण के लिए जिम्मेदार प्रमुख रोजगार नियोक्ता गोवरी कोयला उपक्षेत्र के पूर्व सब एरिया मैनेजर और कॉमिक प्रबंधक-अधिकारी पर नियमानुसार कारवाई की मांग की जाएगी.
