संत जगनाडे स्कुल कलमना को मिला रजत एवं कास्य पदक .!

11वि फ्लोअरबॉल राज्यस्तरीय स्पर्धा मे नागपूर के संत जगनाडे स्कुल कलमना को मिला रजत एवं कास्य पदक .!
नागपुर (वि.प्र.) :  दि. 15 से 17 ऑगस्ट जलगाव मे आयोजित 11वि राज्यस्तरीय फ्लोअरबॉल प्रतियोगिता मे शहर के कलमना स्थित संत जगनाडे स्कुल के प्लेयर्स ने बाजी मारी जिसमे लडकियों कि टीम को रजत और लडको कि टीम को कास्य पदक मिले. टीम मे प्राची समरीत, नयना पटले,हीना बेहूणे,लावण्या झाडें,ख़ुशी निखारे,विवेक लोखंडे,युग वाकडे,स्वरूप गोसावी युगान्त रोशनखेडे, यश मौदेकर,इशांत मदणकर आदी खिलाडी शामिल थे. इन खिलाडीयोका चयन बिहार के मुजफ्फरपूर मे आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये हुआ है जो 4 से 7 सीतम्बर को होने जा रही है. चयनीत सभी खिलाडीयो का लोकमान्य टिळक जनकल्याण शिक्षण संस्था के अध्यक्ष श्री. सतीशबाबू चतुर्वेदि, संस्था के सचिव सौं.आभा चतुर्वेदि, स्कुल के प्रधानाचार्य वंदना काळे, मुख्याध्यापाक संध्या टाले मॅडम, पर्यवेक्षक बोरकर सर, आदी सभी टीचर्स ने एवं नागपूर फ्लोअरबॉल संघटना के सचिव डॉ. रवि बारापात्रे साथ ही प्रसिद्ध समाजसेवक राहुल गौर ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये बधाई दि है.

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".