पोलीस सखी दामिनी पथक ने किया विद्यार्थियों को संबोधित .!

नागपुर (वि.प्र.) : बुधवार दिनांक 06/08/2025 को कलमना पोलिस स्टेशन के पोलिस निरीक्षक प्रेरणा काड़े ने लोकमान्य तिलक जनकल्याण शिक्षण संस्था संचालित संत जगनाडे माध्यमिक व उच्चमाध्यमिक विद्यालय चिखली कलमना नागपुर यहा विद्यार्थियों को नशामुक्ती, बालगुन्हेगारी, पॉक्सो कायदा, सायबर क्राईम, बालविवाह इन गंभीर विषयों पर सविस्तर जानकारी दी!,
वैसे ही, विद्यार्थियों को 
पोलिस नियंत्रण कक्ष नंबर 112 महिला हेल्पलाईन नंबर 1091
चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1098
सायबर हेल्पलाईन नंबर 1930
की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या वंदना काड़े ने की कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राथमिक की मुख्याध्यापिका सौ संध्या टाले उपस्थित थी ऐसी जानकारी समाजसेवी राहुल जी गौर ने दी।



Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".