नागपुर (वि.प्र.) : निषाद पार्टी,भोई समाज पंच कमेटी, कहार माझी रायकवार महास्तंभ ने सामाजिक एकता दिखाते हुए! अकोला जिले में भोई समाज की नाबालिक बच्ची पर तोहित समीर नामक गुंडे द्वारा अत्याचार कीए जाने पर संपूर्ण महाराष्ट्र का भोई समाज बच्ची के लिए न्याय की मांग कर रहा है!यदि पुलिस ने योग्य कार्यवाई नही की तो समाज रस्ते पर उतरकर रुद्र आंदोलन करेगा और इसके लिए प्रशासन जबाबदार होंगा इसी मांग को लेकर जिला अधिकारी नागपुर इन्हे निवेदन दिया गया। निवेदन देने निषाद पार्टी विदर्भ अध्यक्ष राहुल जी गौर, किशोर करतार, अजय गौर, नोखेलाल गौर, मनीष बाथो, सुग्रीव सहानी, मनोज बावणे, कला नायक, सीमा गौर, यजविंदर गौर, ज्योती गौर, संगीता बाथो, शशिकला गौर , उपस्थीत थे।
नाबालिक लड़की पर अत्याचार करनेवाले गुनेहगार को फासी दो .!
byChandikaexpress
-
0
