मा.श्री अजय भैय्या दुबे की गरिमामयी उपस्थिति .!

न्यू दुर्गा माता मंदिर, सुभाष वार्ड, जोकु नाला बल्लारपुर की महाआरती में भाजपा कामगार मोर्चा के मा.श्री अजय भैय्या दुबे की गरिमामयी उपस्थिति .! 
बल्लारपुर (का.प्र.) : नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर न्यू दुर्गा माता मंदिर परिसर में आयोजित भव्य महाआरती में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस अवसर पर भाजपा कामगार मोर्चा के सर्वेसर्वा मा. श्री अजय भैय्या दुबे ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई।
मंदिर प्रांगण भक्तों से खचाखच भरा हुआ था, जहां दीपों की ज्योति, ढोल-नगाड़ों की गूंज और मां दुर्गा के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। महाआरती के समय पूरा परिसर आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्तिभाव से सराबोर हो गया।


आयोजन समिति ने मा. अजय भैय्या दुबे का हार्दिक स्वागत करते हुए उन्हें शॉल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सत्कार किया। इस अवसर पर उन्होंने आयोजकों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं तथा नगरवासियों को नवरात्रि की मंगलकामनाएं प्रेषित कीं।


समिति के पदाधिकारियों एवं नगर के अनेक श्रद्धालु उनके सत्कार समारोह में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में महाप्रसाद का वितरण किया गया। यह आयोजन नगर में धार्मिक एकता, श्रद्धा और सांस्कृतिक उत्साह का अनुपम उदाहरण बना।



Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".