धनोझे कुणबी समाज का वार्षिक मेळावा एवं गुणवंतों का सत्कार समारोह संपन्न .!

बल्लारपुर (का.प्र.) : धनोझे कुणबी समाज द्वारा संचालित श्री संत तुकाराम महाराज सेवा मंडळ, बल्लारपुर बामनी तर्फे प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला वार्षिक धनोझे कुणबी समाज मेळावा एवं मान्यवर व विद्यार्थियों का सत्कार समारोह इस वर्ष भी दिनांक 8 अक्टूबर 2025 को भव्य रूप से संत तुकाराम महाराज सभागृह में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत महिला मंडल व बालक–बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य, स्पर्धा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पांडुरंग जरीले (अध्यक्ष – संत तुकाराम महाराज सेवा मंडळ) ने की। प्रमुख अतिथि के रूप में सांसद श्रीमती प्रतिभा ताई धानोरकर, धनोझे कुणबी समाज मंडळ चंद्रपुर के अध्यक्ष मा. श्रीधर राव मालेकर, नायब तहसीलदार मा. ओंकार ठाकरे तथा सचिव कमलताई वडसकर उपस्थित थीं।
कार्यक्रम का प्रास्ताविक भाषण प्राचार्य राजेंद्र खाडे (सचिव – संत तुकाराम महाराज सेवा मंडळ) ने किया, जिसमें मंडळ द्वारा किए जा रहे विविध सामाजिक उपक्रमों की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर विशेष शिक्षण एवं सामाजिक कार्य क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले मान्यवरों का सत्कार किया गया।
  • डॉ. अनिल वाधई का सत्कार C.D.C.C. बैंक चंद्रपुर में संचालक पद पर चयन होने के उपलक्ष्य में किया गया।
  • डॉ. सदानंद पाटील (चंद्रपुर) तथा डॉ. अशोकराव घुंगरुडकर (आजीवन सदस्य) को विशेष सामाजिक कार्य हेतु सम्मानित किया गया।
  • मा. श्रीमती सुधा वासाडे, राज्य पुरस्कार प्राप्त मुख्याध्यापिका, डॉ. प्रशांत धवस एवं डॉ. श्रीमती मृणाली धवस को आचार्य पदवी प्राप्त होने पर अभिनंदन किया गया।
  • अॅड. सचिन देरकर को सहायक सरकारी अभियोक्ता के रूप में नियुक्ति मिलने पर सम्मानित किया गया।
मंडळ की सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय भूमिका रही है, विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को सहायता प्रदान करने में। इसी निधि में रुपये 50,000 (पचास हजार रुपये) की विशेष सहायता प्राध्यापक आनंदराव वडसकर के जन्मदिन की स्मृति में श्रीमती कमलताई वडसकर द्वारा दी गई, जिनका भी विशेष सत्कार मान्यवरों के हस्ते किया गया।
गुणवंत विद्यार्थियों के सत्कार कार्यक्रम में कक्षा 10वीं के 21, कक्षा 12वीं के 3 तथा स्नातक स्तर के 13 विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुवर्णा कास्ती व अचल काकडे के स्वागत गीत से हुआ। इस अवसर पर समाजबंधु बड़ी संख्या में परिवार सहित उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की सफलता में मंडळ के संचालक सदस्य — प्रा. एम. यू. बोंडे, विनायक सालवे, मनोहर माडेकर, गजानन घुगुल, एस. पी. धांडे, प्रा. युवराज बोबडे, किसन पोडे, भास्कर वडसकर — तथा महिला आघाड़ी की अध्यक्षा वंदना पोटे, सोनाली काकडे, किरण बोबडे, सुवर्णा कास्ती एवं युवा आघाड़ी के विवेक कुटेमाते, अतुल बंदुरकर, बालाजी भोंगळ का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम का संचालन अतुल बंदुरकर व बालाजी भोंगळ ने किया, जबकि नितीन वरारकर ने आभार प्रदर्शन के साथ समारोह का समापन किया।







Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".