बल्लारशाह रेलवे स्टेशन का महत्व कायम रखने संबंधी निवेदन सौंपा.!

बल्लारशाह रेलवे स्टेशन का ध्यान रखा जायेगा . . DRM गर्ग का ZRUCC सदस्य अजय दुबे को आश्वासन .!
बल्लारपुर (का.प्र.) : मध्य रेलवे नागपुर के मंडल रेल प्रबंधक विनायक गर्ग के बल्लारशाह रेलवे स्टेशन भेंट के दौरान अजय दुबे सदस्य ZRUCC मध्य रेलवे मुंबई ने मुलाकात कर बल्लारशाह रेलवे स्टेशन का महत्व कायम रखने संबंधी निवेदन सौंपा.
दुबे ने DRM को विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि निश्चित तौर पर चंद्रपुर रेलवे स्टेशन का विकास होना चाहिए, जरूरी भी है,लेकिन बल्लारशाह स्टेशन का महत्व किसी भी सूरत में कम नहीं होना चाहिए, निकट भविष्य में सभी यात्री ट्रेन बल्लारशाह से ही शुरू होनी चाहिए ताकि दोनों शहरों को लाभ मिले, सिर्फ चंद्रपुर से शुरू करने से बल्लारशाह और समीपस्थ परिसर के साथ अन्याय होगा. मंडल रेल प्रबंधक गर्ग ने आश्वासन दिया कि बल्लारशाह के साथ न्याय होगा. इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा.महत्व कायम रहेगा.
इस मौके पर भाऊ साहेब येगीनवार, विनोद गुप्ता,ज्ञानेश्वर मूरकुटे,अभिषेक ईदनुरी, संजय यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".