द्विवेदी परिवार के प्रयत्नों को मिली सफलता — निषाद समाज में हर्ष की लहर .!

भगत सिंह वार्ड, बल्लारपुर में निषाद सामाजिक सभागृह के बांधकाम को जल्द मिलेगी मंजूरी .!

बल्लारपुर (का.प्र.) : भगत सिंह वार्ड स्थित निषाद सामाजिक सभागृह के बहुप्रतीक्षित बांधकाम को अब मंजूरी मिलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। यह बांधकाम आमदार श्री सुधीर मुनगंटीवार की स्थानिक विकास निधि अंतर्गत जल्द ही स्वीकृत किया जाएगा। इस निर्णय से निषाद समाज तथा क्षेत्रवासियों में अपार हर्ष का वातावरण निर्माण हुआ है।
इस सभागृह के निर्माण की पहल श्री शिवचंद द्विवेदी एवं सौ. मीना द्विवेदी द्वारा लंबे समय से की जा रही थी। समाज के उत्थान व सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए उपयुक्त स्थल की आवश्यकता को देखते हुए, दोनों ने लगातार जनप्रतिनिधियों से संवाद साधा और प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक प्रयास किए। उनके सतत प्रयत्नों को अब सफलता प्राप्त हुई है।
आमदार श्री सुधीर मुनगंटीवार की स्थानिक निधि से होगा निर्माण कार्य .!
निषाद समाज के नागरिकों ने इस कार्य हेतु आमदार श्री सुधीर मुनगंटीवार का हृदयपूर्वक आभार व्यक्त किया है। समाज के वरिष्ठ जनों ने कहा कि मुनगंटीवार साहब सदैव समाज के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर रहते हैं और यह सभागृह उनके समाजसेवी दृष्टिकोण का एक और उदाहरण है।
आगामी समय में इस सभागृह का निर्माण पूर्ण होने के पश्चात, निषाद समाज के धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए यह एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा।
इस अवसर पर निषाद समुदाय, श्री शिवचंद द्विवेदी (महाराज), सौ. मीना द्विवेदी एवं संपूर्ण द्विवेदी परिवार ने आ.श्री सुधीर मुनगंटीवार के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि उनके सहयोग से समाज को एक स्थायी सुविधा प्राप्त होगी, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".