राजुरा (वि प्र.) : राज्य शैक्षणिक संशोधन व प्रशिक्षण परिषद, पुणे की ओर से आयोजित शिक्षक, अधिकारी व कर्मचारी वर्ग की विभिन्न शैक्षणिक स्पर्धाओं के अंतर्गत शिवाजी हाईस्कूल, गोवरी (तालुका राजुरा) के तंत्रस्नेही एवं उपक्रमशील शिक्षक आनंद चलाख की शैक्षणिक डॉक्युमेंट्री का चयन नागपुर विभाग से राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए किया गया है।
शिक्षण क्षेत्र में कार्यरत तंत्रस्नेही अधिकारी, शिक्षक, मुख्याध्यापक व कर्मचारियों की कलात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहन देने तथा अध्यापन में आधुनिक तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शैक्षणिक संशोधन व प्रशिक्षण परिषद, पुणे द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में तालुकास्तर, विभागस्तर और राज्यस्तर पर साहित्य व डॉक्युमेंट्री का परीक्षण किया गया।
डॉक्युमेंट्री स्पर्धा के अंतर्गत तालुकास्तर पर चयनित उत्कृष्ट प्रस्तुतियों को विभागीय स्तर पर भेजा गया था। राजुरा तालुका से शिवाजी हाईस्कूल, गोवरी के शिक्षक आनंद चलाख की शैक्षणिक डॉक्युमेंट्री का चयन विभागीय स्तर के लिए हुआ। इसके बाद नागपुर विभाग के अंतर्गत नागपुर, भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर, वर्धा और गडचिरोली जिलों से प्राप्त उत्कृष्ट डॉक्युमेंट्री वीडियो में से केवल पाँच स्पर्धकों का चयन राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए किया गया, जिसमें आनंद चलाख की डॉक्युमेंट्री भी शामिल है।
डॉक्युमेंट्री स्पर्धा के लिए कुल दस विषय निर्धारित किए गए थे। आनंद चलाख ने “शिक्षण में प्रेरणादायी उपक्रम” विषय पर अपनी डॉक्युमेंट्री प्रस्तुत की थी। विभागीय स्तर पर उनकी डॉक्युमेंट्री को सराहना मिली और अब वे राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए पात्र ठरे हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी वे शैक्षणिक वीडियो निर्माण व नवोपक्रम स्पर्धा में जिला स्तर पर विजेता रह चुके हैं।
इस उपलब्धि पर आदर्श शिक्षण प्रसारक मंडल के अध्यक्ष सुधाकर कुंदोजवार, सचिव अविनाश जाधव, प्राचार्य दौलतराव भोंगळे, समस्त संचालक मंडल, प्राचार्य डॉ. संभाजी वारकड, उपप्राचार्य डॉ. खेरानी, गट शिक्षणाधिकारी मंगला तोडे, शिक्षा विस्तार अधिकारी सावन चालखुरे, विशाल शिंपी, मुख्याध्यापक डॉ. के. आर. टेंभुर्णे, शिक्षक-पालक संघ के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ कासवटे, प्रतिष्ठित नागरिक मारोती पाटील लोहे, माजी सरपंच विठ्ठल पाटील पाचभाई, हरिश्चंद्र जुनगरी, शिवराम पाटील लांडे, माजी विद्यार्थी संघ के अध्यक्ष नागेश्वर ठेंगणे, शिक्षकवृंद तथा पालकों ने उनका हार्दिक अभिनंदन किया है।
आनंद चलाख की इस सफलता से राजुरा तालुका सहित पूरे चंद्रपुर जिले में शिक्षण क्षेत्र का गौरव बढ़ा है।
