Wcl गोवरी उपक्षेत्र में लोकेश कंपनी द्वारा ड्राईवरों का शोषण .. भाजपा कामगार द्वारा आंदोलन की चेतावनी!

बल्लारपुर (का.प्र.) - बल्लारपुर कोयला क्षेत्र के गोवरी उपक्षेत्र में लोकेश इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अपने ड्राइवरों का शोषण किया जा रहा है. यह शोषण सब एरिया मैनेजर, मैनेजर, पर्सनल मैनेजर, लेबर ऑफिसर, सेफ्टी मैनेजर, एवं डिस्पैच मैनेजर की मिली भगत से किया जा रहा है. महाप्रबंधक को पूरी जानकारी रहने के बावजूद वेकोलि सीएमडी की शह पर चुप्पी साधे हुये हैं? ऐसा आरोप भाजपा कामगार मोर्चा के प्रदेश महासचिव अजय दुबे ने लगाया है.

आज ड्राइवरों के कैम्प में भेंट देने के दौरान पाया गया कि ड्राइवरों को 30 ड्यूटी के मात्र 18 हजार दिए जाते हैं. एक भी दिन अवकाश नहीं दिया जाता. पीएफ भी सही नहीं काटा जाता. यूनिवर्सल नंबर भी नहीं दिया गया है. पेमेंट स्लीप भी नहीं दी जाती. जानवरों के कोठे जैसे टीन के शेड में उन्हें रखा गया है. गर्मी के मारे उनका बुरा हाल है. यही नहीं जानवरों से बदतर खाना दिया जा रहा है. किचन तो इतना गंदा है कि, संक्रामक बीमारी हो सकती है. कुछ ड्राईवरों को उत्तर प्रदेश, झारखंड से लाकर बंधुआ मजदूर जैसे रखा है. इन मामलों की कोई भी कभी भी कैम्प में जाकर पुष्टि कर सकता है.

यदि शीघ्र ही शोषण बंद नहीं किया गया तो भाजपा कामगार मोर्चा आंदोलन पर विवश होगी. ऐसी चेतावनी कामगार नेता अजय दुबे ने दी है.

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.