बल्लारपुर (का.प्र.) - जन्मदिन तो हर कोई मनाता है किंतु कुछ लोग तामझाम करने की बजाय समाज को प्रेरणा देने का कार्य करते हैं. आम आदमी पार्टी बल्लारपुर के संस्थापक सदस्यों में से एक शमशेर सिंह चौहान का 50 वा जन्मदिन कुछ इसी तरह से मनाया गया. जिसमें पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को जनता में जाकर उनके हितों की रक्षा हेतु किस तरह जागरूक किया जाए! इस पर मार्गदर्शन किया गया.चौहान का जन्मदिन समारोह मार्गदर्शन शिविर के रूप में आयोजित हुआ. जिसकी अध्यक्षता आप के जिला सचिव संतोष दोरखंडे ने की. अतिथि के रूप में जिला कोषाध्यक्ष भीवराज सोनी व महिला महानगर अध्यक्ष अधि. सुनिता पाटिल उपस्थित थे. शिविर में पार्टी के जिला विधि सलाहगार अधि किशोर पुसलवार ने "व्यवस्था परिवर्तन व उसके परिणाम" उमेश कडू ने "संगठन में कार्यकर्ताओं की भूमिका" तथा शहर अध्यक्ष रवि पुप्पलवार ने आगामी नगर परिषद चुनाव तथा उसका नियोजन विषय पर विचार रखते हुए मार्गदर्शन किया. प्रास्ताविक शहर संगठक निलेश जाधव, संचालन डॉ. अनिल वंगलवार व आभार प्रदर्शन उमेश कडू ने किया. इसके पश्चात केक काटकर तथा गुलाब पुष्प का पौधा देकर शमशेर सिंह चौहान का शानदार स्वागत किया गया. कार्यक्रम में बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.