बल्लारपुर (का.प्र.) - आम आदमी बल्लारपूर शहर संयोजक रविकुमार पुप्पलवार जी के अध्यक्षता मे और जिला विधिसल्लाहगार ऍड किशोर पुसलवार जी के मार्गदर्शन मे नगरपरिषद के मा.मुख्याधिकारी को निवेदन दिया गया कि, साप्ताहिक बाजार का ठेका जिसे दिया गया ऊस ठेकेदार की ओर से व्यापरियो का शोषण हो रहा है, इस तरह की जानकारी व्यापरियो की ओर से आ रही थी, इसी बात की पुष्टि हेतू आप की बल्लारपूर टीम की ओर से सर्वे किया गया,व्यापरियो व्दारा हमे जानकारी प्राप्त हुई कि, मार्च 2022 मे तीस लाख रुपये का ठेका निर्धारित किया गया था,उसके बाद वही ठेका एप्रिल 2022 को बावीस लाख रुपये मे निर्धारित किया गया, वो भी ऐसे वक्त जब बल्लारपूर नगरपरिषद मे जनप्रतिनिधीयो का कार्यकाल समाप्त हो गया है, शासकीय काल चल रहा है, वसुली दर - वृद्धी कर ठेकेदार के हाथ मे लड्डू देने जैसे कार्य नगरपरिषद मे हो रहे है,वसुली करने वाले लोगो के व्यवहार और मनमानी वसुली से त्रस्त व्यापारी आम आदमी पार्टी बल्लारपूर को कॉल और प्रत्यक्ष रूप से मुलखात कर शिकायत की, आप की ओर से कुछ मांग रखी गयी, साप्ताहिक, दैनंदिन बाजार, रेडी और फुटपाथ के बाजू व्यापार करने वालो की यादी तैयार की जाये, बिना आय-कार्ड वसुली ना की जाए, इस गंभीर विषय को जल्द से जल्द संज्ञान मे लेकर तुरंत कार्यवाही की जाए अन्यथा 'आप' बल्लारपूर व्दारा पीडित व्यापरियो को लेकर आंदोलन छेड़ेंगे, इसके जिम्मेदार संबंधित अधिकारी रहेंगे। ऐसी आदि अनेक मांगो का ज्ञापन न.प.बल्लारपुर के मुख्याधिकारी को दिया गया। इस वक्त शहराध्यक्ष रविकुमार पुप्पलवार, जिल्हा विधीसल्लाहगार ऍड किशोर पुसलवार,शहर सहसंयोजक अफझल अली, कोशाध्यक्ष आसिफ हुसेन शेख, मीडिया प्रभारी सागर कांबळे, शहर महिला उपाध्याक्ष सलमा सिध्दीकी,महिला सचिव ज्योती बाबरे,प्रेम गायकवाड इत्यादी उपस्थित थे।