बल्लारपुर (का.प्र.) - वैशाख पूर्णिमा अर्थात भगवान गौतम बुद्ध जयंती के अवसर पर बुद्ध पूर्णिमा समारोह समिति पेपर मील बल्लारपुर द्वारा प्रबोधनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं, यह जानकारी समिति के अध्यक्ष एड. पवन मेश्राम एवम् वरिष्ठ सदस्य तथा सलाहकार रितेश बोरकर ने दी। बोरकर ने आगे बताया कि, बी पी एम कला मंदिर के खुले रंगमंच पर सोमवार 16 मई की शाम 6 बजे से यह समरोह आरंभ होंगा, बुद्ध वंदना के पश्चात बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों से अभिप्रेत एक नाट्य प्रयोग होंगा, जिसका मंचन स्थानीय बाल कलाकारों ने किया हैं।इसके बाद मान्यवरों का प्रबोधन होगा, जिसमें प्रा. प्रवीण कांबले नागपुर, डॉ. दीप्ति सूर्यवंशी पाटील (एसडीओ बल्लारपुर), थानेदार उमेश पाटील, bgppl बल्लारपुर के यूनिट हेड उदय कुकड़े, जीएम एच आर प्रवीण शंकेर, डिजिएम अजय दुर्रगकर प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे। बिल्ट में सेवारत समाज के वरिष्ठ सदस्यों का मान्यवारो के हस्ते इस समारोह में गौरव करने की जानकारी भीं बोरकर ने दी। उन्होने बताया कि, इसके बाद प्रबुद्ध रंगभूमि नागपुर प्रस्तुत फ़िक्सिंग एक सामाजिक वताहत दो अंकी नाटक का मंचन होगा,बोरकर ने कहां कि, बुद्ध जयंती उत्सव के माध्यम से समाज प्रबोधन कार्य को और अधिक व्यापक करने की मंशा समिति की हमेशा से रही है, इस दिशा में समिति के माध्यम से हुऐ अनेक कार्यक्रमों का स्मरण भीं कराया, पवन मेश्राम ने कहा कि, वैश्विक महामारी "कोविड 19" के चलते दो वर्ष के अंतराल में यह उत्सव हों रहा हैं। ऐसे में समाज प्रबोधन के उद्देश्य को और प्रभावी बनाने की कोशिश समिति ने हैं। इस अवसर पर समिती के पदाधिकारी एवम सदस्य प्रमुखता से उपस्थित थे।