बल्लारपुर (का.प्र.) - मध्य रेलवे मुंबई के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी के बल्लारशाह स्टेशन आगमन पर ZRUCC सदस्य अजय दुबे के नेतृत्व में शिष्ट मंडल ने विभिन्न विषयों का निवेदन सौंप कर चर्चा की.निवेदन में बल्लारशाह मुंबई सीधी ट्रेन सेवा,बल्लारशाह स्टेशन के पिटलाइन सहित विभिन्न विकास कार्यो एवं सुविधाओं को अविलंब पूर्ण करने तथा zrucc की फिजिकली बैठक का आयोजन आदि विषयों का समावेश था. महाप्रबंधक ने सभी विषयों को ध्यान पूर्वक सुनते हुए सहानुभुति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया.शिष्टमंडल में श्रमिक नेता सुजीत निर्मल,पूर्व पार्षद एल्ल्या दासरप, श्रमिक नेता शेख करीम, श्रीकांत उपाध्याय आदि का समावेश था.