बल्लारपुर (का.प्र.) - पेपरमिल के दीनदयाल वार्ड स्थित बांबू डेपो से नागरिकों को खतरा, शिफ्ट करें.. भाजपा कामगार मोर्चा ने तहसीलदार को सौंपा निवेदन..! बल्लारपुर पेपरमिल के पं. दीनदयाल वार्ड स्थित बांबू डेपो से घनी आबादी को खतरा है अतः जांच कर डेपो को शिफ्ट किया जाय.उक्ताशय का निवेदन भाजपा कामगार मोर्चा के प्रदेश महासचिव अजय दुबे के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने तहसीलदार श्री संजय राइन्चवार को सौंपा, शिष्टमंडल मे श्रमिक नेता सुजीत निर्मल,शहर भाजपा कोषाध्यक्ष प्रकाश दोतपेल्ली,भाजपा कामगार आघाड़ी पूर्व विदर्भ सचिव श्रीकांत उपाध्याय आदि का समावेश था.निवेदन में कहा गया है कि, कलमना बांबू डेपो अग्निकांड से सबक लेते हुये जनहित में इस बांबू डेपो में सुरक्षा एवं बचाव के पर्याप्त साधन उपलब्ध हैं या नहीं ? डेपो की जमीन की लीज का उद्देश्य,? डेपो को नियमानुसार मंजूरी है या नहीं ? इसकी जांच होना अति आवश्यक है.वैसे भी डेपो आबादी से मात्र 100 फुट की दूरी पर है जिससे नागरिकों को 24 घंटे जान का धोखा बना हुआ है, अतः डेपो को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करना ही उचित रहेगा.तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि शिकायत की गहराई से जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.