बल्लारपुर (का.प्र.) - दूरसंचार विभाग न्यू दिल्ली की और से बल्लारपुर विधानसभा सर्कल के लिए नरेश मूंदड़ा की दूरसंचार सलाहगार समिति के सदस्य के रूप में नियुक्ति की गई हैं। चंद्रपुर जिल्हे के खासदार श्री बाळु भाऊ धानोरकर जी की शिफारस पर दूरसंचार विभाग ने यह नियुक्ति की हैं। इस नियुक्ति के लिए विशेष रूप से नरेश मुंदड़ा ने जिल्हे के पालकमंत्री श्री विजय भाऊ वड़ेटटीवार जी, राजुरा के आमदार श्री सुभाष भाऊ धोटे, बल्लारपुर के माजी नगराध्यक्ष श्री घनश्याम मूलचंदानी और बल्लारपुर शहर काँग्रेस अध्यक्ष अब्दुल करीम भाई का आभार माना हैं।
नरेश मूंदड़ा जी दूरसंचार सलाहगार समिति के सदस्य पद पर नियुक्त..!..!
byChandikaexpress
-
0