बल्लारपुर (का.प्र.) - आज दिनांक ३०/०६/२०२२ गुरुवार को बजरंग दल बल्लारपुर के नेतृत्व में राजस्थान उदयपुर में जिहादी मानसिकता के व्यक्तीयों द्वारा कन्हैया लाल साहू जी की नृशंस हत्या के विरोध में बल्लारपुर के समस्त हिंन्दू समाज, विविध हिंन्दू संघटनो द्वारा श्रद्धांजली तथा निषेध सभा का आयोजन कीया गया। इस कार्यक्रम में बल्लारपुर के विविध हिंन्दू संघटन और हिंन्दू समाज के सैकडो कार्यकर्ताओं की लक्षणीय उपस्थिती रही। इस कार्यक्रम के पश्चात मा.तहसिलदार को इस घटना के विरोध में बजरंग दल,बल्लारपुर द्वारा ज्ञापन सौपा गया और भविष्य में ऐसी घटना ना हो इस पर प्रशासन द्वारा ध्यान देने के लिए कहा गया।