बल्लारपुर (का.प्र.) - बल्लारपुर तहसील के अंतर्गत स्थित कोठारी ग्रामीण अंचल में बल्लारपुर पंचायत समिति एवं बँक ऑफ इंडिया के तत्वावधान में स्थानीय 'उमेद अभियान, पुरस्कार प्राप्त जागृती महिला बचत गट, कोठारी को लेकर हाल ही में शॉर्ट फिल्म का फिल्मांकन कोठारी के परिसर में किया गया हैं। बता दे कि, बँक ऑफ इंडिया द्वारा महिलाओं को रोजगार निर्माण कर उन्हें स्वावलंबी बनाकर अपने पैरों पर खड़े होने की जागरूकता का कार्य बँक ऑफ इंडिया, कोठारी शाखा काफी समय से करती चली आ रही हैं। बँक के विद्यमान प्रबंधक मा.श्री आशीष अवचार जी के मिलनसार स्वभाव एवं उनकी सकारात्मक विचार धाराओं को उन्होंने इन सभी बेरोजगार महिलाओं के कल्याण हेतु समर्पित कर बँक के नाम को ख्याती प्राप्त करवाई हैं। उन्होंने सदैव अपने कर्तव्य का पालन करते हुए, अपने बँक के सहकर्मियों के साथ हमेशा निष्पक्षता से सभी कार्यो को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाया हैं, अर्थात इसी की श्रृंखला में आज कोठारी की जागृती महिला बचत गट इसका जीता जागता उदाहरण हैं। अपितु, यह सब कोठारी शाखा के बँक ऑफ इंडिया के सहकार्य से मुमकीन हुआ हैं। फ़िल्म का नाम भी 'जागृती, रख शॉर्ट फिल्म का निर्माण किया गया हैं। फ़िल्म को मंगलम फिल्म्स एंड इंटरटेनमेंट द्वारा कृत एवं फ़िल्म की कहानी, संवाद, पटकथा एवं निर्मिति श्री आशीष अवचार ने की हैं। फ़िल्म का संकलन एवं दिग्दर्शन श्री गणेश रहिकवार ने संभाला हैं। प्रकाश योजना मास्टर साईंल रहिकवार ने संभाला हैं। पोस्ट प्रोडक्शन स्टूडियो ॐ साईं क्रिएशन द्वारा किया गया हैं। फ़िल्म के मुख्य किरदार में अभिलाषा वाकडे, उज्वला गेडाम, सुनंदा खंडाळकर, संतोषी उमक ने प्रमुखता से भूमिका निभाई हैं। फ़िल्म में पंचायत समिती बल्लारपूर, बँक ऑफ इंडिया, जागृती महिला बचत गट एवं ग्राम पंचायत कोठारी का विशेष योगदान प्राप्त हुआ हैं।
बँक ऑफ इंडिया कोठारी शाखा के तत्वावधान से बनी 'उमेद अभियान, पर शॉर्ट फिल्म ..!
byChandikaexpress
-
0