बल्लारपुर (का.प्र.) - मा.सौ.सारिका कनकम जी(माजी,शिक्षण सभापती,नगर परिषद,बल्लारपुर) के नेतृत्व में दि. 15/07/2022 को डॉ.आंबेडकर वार्ड,बल्लारपुर के जय भारत आखाडा परिसर में स्थित श्री.सावन मड़का जी के घर सामनेवाले चैम्बर एवं नाली जाम होने से अंडरग्राउंड नाली का पानी वहाँ के नागरीको के सामने और घर के अंदर नाली का पानी जारहा था। सतत मूसलाधार बारिश की वजह से भी स्थिति और भी ख़राब हो रही थी और नागरीको को घर से बाहर निकलणा मुश्किल हो गया था, इसी प्रकार से वहाँ रह रहे नागरीको को बहुत समस्याओ का सामना करना पढ़ रह था। इस की जानकारी जैसे ही माजी नगर सेविका सौ.सारिका कनकम जी को मिली, उन्होंने तुरंत सम्बंधित अधिकारी को इस विषय की पूरी जानकारी दी और नगर परिषद के सफाई कामगारो की मदत से आज नालियों एवं चेम्बर की सफाई करवाई और वहाँ पर जमा हुआ पानी निकालने में मदत की। इसी प्रकार से डॉ.आंबेडकर वार्ड में श्री.मेहरूलिया जी के घर के पास वाली नगर परिषद की बोरिंग की पाइप लाइन फूटने की वजह से पानी यूँही बह रहा था और लोगों को आने जाने में तकलीफ हो रही थी और नागरीको को पानी समस्या हो रही थी। इसी प्रकार बोरिंग की पाइप लाइन फुटने की जानकारी जैसे ही सौ.सारिका कनकम जी को मिली उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दी और नगर परिषद के अधिकारी एवं नगर परिषद कर्मचारियों की मदत से पाइप लाइन की दुरुस्त की गई और इस प्रकार से मा.सौ.सारिका कनकम जी ने ये दोनों ही समस्याओ से नागरीको के राहत दिलाई।आदरनीय श्री.चंदनसिंहजी चंदेल(माज़ी,वन विकास महामंडल, महाराष्ट्र राज्य) व आदरणीय श्री.हरीश शर्माजी(माजी,नगराध्यक्ष,नगर परिषद, बल्लारपुर) के नेतृत्व में एवं वरिष्ट नेताओं के मार्गदर्शन में नगरपरिषद द्वारा प्रभाग: 13 में और भी बैतर कार्य करने का विश्वास दिया। इस अवसर पर श्री.सतीश कनकम जी(शहर सचिव,भा.ज.पा, बल्लारपुर) और श्री.मेहरूलीया अंकल जी, श्री.धर्मा बवाने जी, नगर पालिका के जमादार श्री.नरवारे जी, श्री.श्रेयांश जैस्वाल जी, श्री आकाश उप्पटलावार जी, श्री.पवन कोत्तुरी जी,श्री.चंबू जोगा जी और वार्ड के महिलाएं भी उपस्थित थी। वार्ड के नागरिकों ने नगर सेविका सौ.सारिका कनकम जी के इस प्रयास का स्वागत किया।
मा.सौ.सारिका कनकम जी ने किया वार्ड के नागरीको की समस्याओ का निराकरण..!
byChandikaexpress
-
0