बल्लारपुर (का.प्र.) - आज सेंट्रल रेलवे जी.एम. ऑफिस मुंबई में संपन्न NRUCC, नेशनल रेलवे बोर्ड के चुनाव में प्रदेश महासचिव भाजपा कामगार मोर्चा व ZRUCC मेम्बर अजय दुबे 9 के मुकाबले 26 मतों से विजयी हुये हैं. जिसके लिए उन्होंने मा. MLA श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार पूर्व वित्तमंत्री,मा.श्री हंसराज भैया अहीर पूर्व केंद्रीय मंत्री,मा.श्री दामोदर जी मंत्री ZRUCC सदस्य, मा.श्री कैलाश वर्माजी, PAC कमेटी सदस्य नई दिल्ली,मा.श्री अमोल जी जाधव मंत्री भाजपा मुंबई प्रदेश,बड़े भैया मा.श्री पूनमचंदजी तिवारी इनका विशेष रूप से आभार व्यक्त किया है. साथ ही सभी ZRUCC सदस्यों का भी बहुत बहुत आभार माना है.
