मा.सौ.सारिका कनकम जी के प्रयास को मिला यश..!
बल्लारपूर (का.प्र.) - मा.सौ.सारिका कनकम जी के नेतृव में एवं उनके प्रत्येक्ष उपस्थिती में बस्ती विभाग के विद्युत केंद्र में इलेक्ट्रिक पोल एवं डीपी दुरुस्त करने हेतु ज्ञापन दि. 07/07/2022 को दिया गया था, कारण गाँधी वार्ड, बल्लारपुर में मुरलीधर मंदिर के सामने एवं सरोदाय स्कूल के समीप स्थित विद्युत पोल एवं नये डीपी के पास बरसात की वजह से अंडरग्राउंड वायरिंग के पास के जमीन पर विद्युत शॉक के झटके लगने लगे और दुर्भाग्य से वहाँ विद्युत शॉक की वजह से कुछ दिन पहले एक गाय की भी मृत्यु हो गई एवं आस-पास के लोगों को भी वहाँ विद्युत शॉक के झटके लगे। इस वजह से लोगों में भय का वतावरण था। समय रहते इसकी सुचना नागरीको एवं नगर सेविका सौ.सारिका कनकम जी के द्वारा सम्बंधित विभाग के विद्युत केंद्र में दि गई थी. परंतु विद्युत विभाग के द्वारा केवल ऐतिहातन उस एरिया के सभी इलेक्ट्रिक पोल बंद रखें गए। पर माजी नगर सेविका सौ.सारिका कनकम जी ने लगातार एम.एस.ई.बी और नगर परिषद के विद्युत विभाग के अधिकारीयों से संपर्क किया और उनके लगातार पाठपुरावा की वजह से आज उनके के नेतृत्व में और प्रत्येक्ष उपस्थिति में कल दि. 16/07/2022 को नगर परिषद विद्युत विभाग के कर्मचारीयों एवं एम.एस.ई.बी के कर्मचारीयों के संयुक्त प्रयासों से वहाँ पर नयी डीपी लगाई गई और विद्युत पोल की पुरानी वायरिंग को भी बदलकर, इलेक्ट्रिक पोल को भी दुरुस्त किया गया और विद्युत विभाग के द्वारा उस एरिया के सभी इलेक्ट्रिक पोल जो पिछले 15 दिन से बंद रखेंगए थे। उन सभी स्ट्रीट लाइट्स को भी विदिवत शुरू किया गया जिससे लोगों को रात में आने-जाने में परेशानी हो रही थी। इस अवसर पर प्रमुखता से वरिष्ठ नेता श्री.मारुती नांदेकर जी, श्री.सतीश कनकम जी(शहर सचिव,भाजपा, बल्लारपुर),श्री.सुरेश चौधरी जी, श्री.पांडुरंग गोंदे जी, श्री.रमेश कायरकर जी, श्री.संजय मुन्गीलवार जी, श्री.ऋषि शेंडे जी, श्री.मारुती कायरकर जी, श्री.संजय पंदिलवार जी, श्री.नंदू शेंडे जी,श्री.सौरव भाऊ इत्यादि असंख्य नागरिक प्रमुखता से उपस्थित थे।