महिला दही हंडी कार्यक्रम का आयोजन .!

बल्लारपुर (का.प्र.) : दिनांक 16/8/25, शनिवार को रणरागिनी हिरकनी फाउंडेशन बल्लारपुर तथा हिरकनी ढोल पथक बल्लारपूर द्वारा महिला दही हंडी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री चंदन सिंह जी चंदेल, उद्घाटक सौं. वैशाली जोशी जी, और श्री किशोर माहुर्ले, सौं जयश्री माहुर्ले, आडवोकेट रणंजय सिंग इनकी प्रमुख उपस्थिती थी। इस कार्यक्रम में शिवशाही और गोपिका गर्ल्स की लड़कियों ने भाग लिया था, जिसमें से शिवशाही टीम विजेता रही। दही हांडी प्रतियोगिता का प्रशिक्षण श्री. शुभम सुनील कैथवास इन्होने किया। कार्यक्रम के अंत में सर्टिफिकेट्स और पुरस्कार वितरण मान्यवारो के हाथ से किया गया।


रणरागिनी हिरकनी फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्षा सौं. स्नेहा भाटिया, अध्यक्षा डॉ. सपना जैन, सचिव सौं. अनुराधा जोशी, हिरकणी ढोल ताशा पथक के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण मुडे, सचिव श्री. प्रमोद कौरासे उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सिमरन सय्यद, कोमल पोपली, नयन तांबेकर, अभिषेक सातोकर और पुरी टीम का विशेष योगदान रहा। हिरकणी के सदस्य कमला बदावत, मोनिका मिंज, पूजल पंजवानी भी उपस्थित थे।


यह एक सफल आयोजन रहा जिसमें महिला सशक्तिकरण और सामुदायिक भागीदारी पर जोर दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".