बल्लारपुर में राष्ट्रीय प्राणी उद्यान चिड़ियाघर) शुरु करें वनमंत्री श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार को प्रदेश महासचिव भाजपा कामगार अजय दुबे ने निवेदन सौपा ..!
बल्लारपुर (का. प्र.) - वन एवं सांस्कृतिक कार्यमंत्री महाराष्ट्र शासन श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार को बल्लारपुर में राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) प्रारंभ करने संबंधी निवेदन प्रदेश भाजपा कामगार मोर्चा महासचिव अजय दुबे ने सौंपा.मा.सुधीरभाऊ ने तत्काल दखल लेते हुए प्रधान सचिव वनविभाग मुम्बई को पत्र भेज निवेदन की पड़ताल कर ठोस कदम उठाने हेतु निर्देशित किया. निवेदन में कहा गया है कि घने जंगलों से घिरा बल्लारपुर यह औद्योगिक शहर रेलमार्ग व सड़कमार्ग से देश भर से जुड़ा हुआ है. राष्ट्रीय प्राणी उद्यान स्थापित करने से शहर में पर्यटन के माध्यम से रोजगार उपलब्ध होगा, बल्लारपुर देश के मानचित्र पर प्रमुखता से उभरेगा. स्कूली बच्चों के लिये चिड़ियाघर शिक्षाप्रद भी होगा.मा.सुधीरभाऊ मुनगंटीवार ने बेहद सकारात्मक रुख अपनाते हुये इस दिशा में ध्यान देने का आश्वासन दिया.इस मौके पर भाजयुमो जिला महामंत्री मिथिलेश पांडे,भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा जिला महासचिव सुजीत निर्मल तथा युवा नेता महेंद्र रेड्डी प्रमुख रुप से उपस्थित थे.