विसापूर में आतंक मचाने वाला तेंदुआ वनविभाग के पिंजरे में हुआ कैद ..!
बल्लारपुर (का.प्र.) - बल्लारपुर तहसील अंतर्गत आनेवाले विसापुर व पावर हाउस परिसर में पिछले कुछ दिनों से आतंक मचाने वाला तेंदुआ पिंजरे में कैद होने की जानकारी बल्लारशाह वनपरीक्षेत्र अधिकारी नरेश भोवरे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी है. 24 अगस्त की रात करीब 8 बजे जब शिकार की लालच में वह पिंजरे में घुसा और उसी में फस गया. रात में पकड़ाए तेंदुए को चंद्रपुर उपचार के लिए रवाना कर दिया गया.गौरतलब है कि यह तेंदुआ, विसापुर व पॉवर हाऊस परिसर को अपना आशियाना बना रखा था. इसी परिसर में तहसील क्रीड़ा संकुल है. जिसकी वजह से सुबह -शाम बड़ी संख्या में खिलाड़ी व सैर सपाटे के लिए निकलने वाले लोग, पेपरमिल डियुटी जानेवाले कामगार व विसापुर के नागरिक भी इसी मार्ग से आवागमन करते हैं. यह तेंदुआ आए दिन इस परिसर में नजर तो आता ही था मवेशियों का शिकार करना भी शुरू कर दिया था . 22 अगस्त को वह विसापुर के एक आंगन से बकरी का शिकार किया. राम मंदिर परिसर से कुत्ते को मारा, स्टेडियम में घुस गया था. उसके पास के पावर हाउस के गिरे मकानों की दीवारों पर बैठता था.
विसापुर के नागरिकों ने वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार से इस तेंदुए को पकड़ने की मांग कर रहे थे. मुनगंटीवार ने मंगलवार को तेंदुआ को पकड़ने संबंधी आदेश जारी किया. जिसके बाद उसे पकड़ने की कार्रवाई में मंगलवार को तीन अलग अलग स्थानों पर पिंजरे व चार सीसीटीवी कैमरे लगाकर तेंदुए पर लगातार नजर लगाएं रखने पर बुधवार की रात आठ बजे तेंदुआ लगाएं पिंजरे में कैद हुआ यह कार्यवाही बल्लारशाह के वन परीक्षेत्र अधिकारी नरेश भोवरे के नेतृत्व व मार्गदर्शन में क्षेत्रसहायक के.एन. धुगलोत, क्षेत्रसहायक ए.एस. पठान,क्षेत्र सहायक भगीरथ पुरी,वनरक्षक आर.बी बत्तलवार, एस.पी कामले .ए.एम. चहांदे, टी.ओ. कांबले और पीआरटी टीम केम तुकूम, इटोली व कडमना ने की. विसापुर के नागरिकों ने भी इसमें सहयोग किया. इस तेंदुए के पकडे जाने से परिसर में घुमनेवालों ने राहत की सांस ली है.