"वैभव कान्वेंट स्कूल में भारतीय संस्कृति का महापर्व बैल पोला का आयोजन"

बल्लारपुर (का. प्र.) -  विद्या प्रगति एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित वैभव कान्वेंट स्कूल में भारतीय संस्कृति के महापर्व बैल पोला का आयोजन उत्साहपूर्ण किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष श्री. हेमंत मानकर सर, संस्था सचिव एवं संस्थापिका श्रीमती. रजिया खान मैडम, व्यवस्थापन समिति के सदस्य माननीय फरजाना शेख मैडम, प्रमुख अतिथि के रूप में रणरागिनी हिरकणी संस्था की संस्थापिका आदरणीय स्नेहा भाटिया मैडम, रणरागिनी हिरकणी संस्था की सदस्य माननीय निकिता मूलचंदानी मैडम, पाठशाला की संचालिका आदरणीय सुरेखा मिश्रा (पांडेय) मैडम, पाठशाला के प्रधानाचार्य माननीय विजय शिंदे सर उपस्थित गणमान्य पालकगण, समस्त अध्यापक - अध्यापिका वृंद एवं महाराष्ट्रीयन वेशभूषा में समस्त विद्यार्थीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुवात माता सरस्वती पूजन एवं बैल पूजन से की गई। सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत हरित पौधे देकर किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर पाठशाला की संचालिका आदरणीय सुरेखा मिश्रा (पांडेय) मैडम ने स्वागत पर भाषण देते हुए पोले का महत्व समझाया तथा माननीय स्नेहा भाटिया मैडम ने पाठशाला के अनुशासन की तारीफ करते हुए छात्रों से अच्छा नागरिक बनने की कामना की। बैल सजावट प्रतियोगिता का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी माननीय भाटिया मैडम व माननीय मूलचंदानी मैडम द्वारा की गई। प्रत्येक समुह से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पारितोषिक घोषित किए गए एवं अतिथियों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका सुचिता वाघमारे व कुमारी प्रणाली गोरघाटे द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.