जागो स्टूडेंट्स जागो कार्यक्रम को नागपुर मे मिल रहा है जबरदस्त प्रतिसाद ..!

नागपुर (प्रा.राहुल जी.गौर) - स्नेहल प्रविन क्वेस्ट् मोटीवेशनल  अकादमी नागपुर के युवा संचालक एवं युवा लाइफ कोच श्री.प्रवीन चंद्रमनी मेश्राम द्वारा कोरोना काल के बाद नियमित शुरू हुए स्कूल कॉलेज के स्टूडेंट्स की कमजोर मानसिकता को मजबूत बनाने व आधुनिक युग मे सोशल मीडिया की बड़ती लत को देखते हुए उसे रोकने व स्टूडेंट्स को समय पर पढाई शुरू करना कितना आवश्यक है,यह समझाने उसी तरह किसी एक ही क्षेत्र मे अपना भविष्य बनाने का योग्य मार्गदर्शन स्टूडेंट्स को किया जा रहा है। जिसे स्टूडेंट्स का बहुत ही जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है। अब तक लोकमान्य तिलक जनकल्याण शिक्षण संस्था नागपुर द्वारा संस्था के अंतर्गत संचालित सभी स्कूल कॉलेज मे स्टूडेंट्स के हित के लिए मोहिम समझकर चलाया जा रहा है।



Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.