तान्हा पोला उत्साह के साथ संपन्न ..!

संत जगनाड़े प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल एवं जूनियर कॉलेज में तान्हा पोला उत्साह के साथ संपन्न ..!

नागपुर (प्रा.राहुल जी.गौर) - लोकमान्य टिळक जनकल्याण शिक्षण संस्था द्वारा संचालित संत जगनाड़े प्राथमिक व माध्यमिक एवं जूनियर कॉलेज में तान्हा पोला का कार्यक्रम उत्साह के साथ  लिया गया। जिसमे नन्हे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति दी। उसी तरह जिनके नंदी बैल सुंदर सजाये गए थे, उन बच्चों को पुरस्कार की घोषणा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता माध्यमिक व जूनियर कॉलेज की प्राचार्या सौ.वंदना काळे मैडम व मुख्यध्यापिका सौ.संध्या टाले मैडम इनके सयुक्त अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम में मुख्यरूप से चंदू कातोरे, सचिन डवले, भगवंता टोंपे, सौ.ममता गावंडे, आशीष बोरकर,  प्रा.प्रतिक खीरैया, प्रा.विश्वास रामटेके,  प्रा.राहुल जी गौर, सौ.माधुरी वंजारी, सौ.अनिता सोनसरे, भीमराव धारगावे, प्रा.गुड्डी खान, सौ.प्रमोदिनी मानकर, सौ. स्मिता कवडे, सौ.काजल गौर, सौ.कविता सरोदे, विजय वाकोडिकर, निरिषमा मडावी, सौ.कामडी मैडम उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.