बल्लारपुर (का.प्र.) - राष्ट्रीय रेल सलाहकार परिषद NRUCC रेलवे बोर्ड नई दिल्ली में निर्वाचन पश्चात अजय दुबे ने आज 2 सितंबर को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय नागपुर में डीआरएम श्रीमती ऋचा खरेजी से मुलाकात की. श्रीमती खरे ने अभिनन्दन करते हुए,इस बात पर खुशी व्यक्त किया कि नागपुर डिवीजन से पहली बार कोई व्यक्ति एनआरयूसीसी के लिए निर्वाचित हो रेल मंत्रालय पहुंचा है.जिससे नागपुर डिवीजन व मुंबई रेल जोन की समस्याओं के निवारण और आपसी तालमेल में आसानी होगी. डीआरएम ने अजय दुबे का सत्कार भी किया.इस मौके पर सीनी. डीसीएम श्री के.एस.पाटील एडीआरएम पी.एस. खैरकर प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
DRM श्रीमती ऋचा खरे ने NRUCC मेंबर अजय दुबे का किया सत्कार ..!
byChandikaexpress
-
0