पोंभुर्णा में सामूहिक आदिवासी विवाह समारोह में 21 जोड़ों ने लिए सात फेरे .!
बल्लारपुर (का.प्र.) ) : स्थानीय सुमन मंगल कार्यालय पोंभुर्णा में 27 जुलाई को आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 21 आदिवासी जोड़े वैवाहिक गठबंधन में बंधे, फ्रेंड्स चैरिटी ग्रुप, भारतीय मानव अधिकार समाज और न्याय आयोग, स्व माधवराव मेश्राम आदिवासी बहुउद्देशीय संस्था, दामोदर सुकरु सेमले आदिवासी बहुउद्देशीय संस्था इनके संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया, जहां पर कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में पुर्व विधायक डॉ नामदेव उसेंडी, उद्घाटक डॉ हीराजी बनपुरकर, राजेंद्र मालू, प्रिया राजू तोड़साम, डॉ प्रवीण येरमे, डॉ विष्णुकुमार तेली, महेंद्र व्यास, विलास भोगावार आदि मंच पर विराजमान रहे।
यहां पर आदिवासी परंपरा के अनुसार विवाह समारोह आयोजित किया गया, पारंपरिक वेशभूषा में गोंडी नृत्य प्रस्तुत किया गया उसी प्रकार इक्कीस दूल्हों के साथ बारात में मेहमान व दूल्हों के परिजन थिरकते नजर आए। मेहमानों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में दूल्हे व दुल्हन पक्ष के परिजन और आदिवासी समाज के हजारों नागरिक सहभागी रहे। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से राजस्थान से उपस्थित पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय मानव अधिकार व सामाजिक न्याय व्यवस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर सरिता राजेंद्र मालू को मनोनीत किया है, अपनी नियुक्ति पर सरिता मालू ने सभी पदाधिकारियों का आभार जताया है और अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वाह करने का आश्वासन दिया। इस वैवाहिक कार्यक्रम की सफलता के लिए फ्रेंड्स चैरिटी ग्रुप की संचालिका सरिता मालू, रमेश निषाद, राकेश मेश्राम, खजेंद्र शेमले, सुमित मालू, नारद प्रसाद ठाकुर, संजय घुगलोत, तुषार मेश्राम, रंजीत माड़वी, शिवदास शर्मा, विलास सलामे, स्वप्निल गेडाम, दीपक पेंदोर, मिनाक्षी करिए, विद्या चिताड़े, रेखा जाधव, पूजा शेरकी, सुजाता डावले, वैभव मोडक आदि प्रयासरत रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश मेश्राम व आभार खजेंद्र शेमले ने किया।