किराना दुकान से अवैध शराब जप्त ..!

बल्लारपुर (का.प्र.) – बल्लारपुर शहर के बी.टी.एस. प्लॉट इलाके में स्थित वैष्णवी किराना एंड ड्रायफ्रूट नामक दुकान से अवैध रूप से शराब बेचे जाने की गुप्त सूचना के आधार पर बल्लारपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ₹6,040 मूल्य की देशी और विदेशी शराब जब्त की है। यह कार्रवाई दिनांक 25 को रात 11 बजे के आसपास की गई।
राजेश ओमप्रकाश तिवारी (उम्र 67, निवासी बी.टी.एस. प्लॉट, बल्लारपुर) द्वारा अपने किराना दुकान की आड़ में अवैध रूप से शराब बेच रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने छापा मारकर रॉयल स्टैग 90 मि.ली. की 13 बोतलें, इम्पीरियल ब्लू 90 मि.ली. की 6 बोतलें, सोना सोफ देशी शराब (वी.के. कंपनी) 90 मि.ली. की 100 बोतलें  कुल ₹6,040 की शराब जब्त की।
आरोपी राजेश ओमप्रकाश तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक बिपिन इंगले के मार्गदर्शन में पुलिस हवलदार मोहन निषाद, प्रवीण निकोडे, राहुल आगड़े, और पुलिस सिपाही सचिन बुटले एवं वैभव गाडगे द्वारा की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".