भाऊ के जन्मदिवस उपलक्ष में आज विभिन्न कार्यक्रम .!

बल्लारपुर (का.प्र.) – पूर्व वन, सांस्कृतिक एवं मत्स्य व्यवसाय मंत्री विधायक श्री सुधीर मुनगंटीवार के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बल्लारपुर शहर में बुधवार (दिनांक 30) को सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक विभिन्न धर्मार्थ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इन कार्यक्रमों में शामिल हैं – पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन, सुंदरकांड पाठ, महाआरती व प्रसाद वितरण, जो निम्नलिखित स्थलों पर आयोजित होंगे: - 
बालाजी मंदिर बालाजी वॉर्ड, साईं बाबा मंदिर, गुरुद्वारे में अरदास, माता महाकाली मंदिर, साईं बाबा वॉर्ड, चर्च में प्रार्थना, दरगाह पर चादर चढ़ाकर प्रार्थना, बुद्ध विहार में परित्रण पाठ, दुर्गा माता मंदिर,, जोकू नाला, राम मंदिर, पावर हाउस, संतोषी माता मंदिर,, जाकीर हुसैन वॉर्ड, शिव मंदिर, बीटीएस प्लॉट, संकटमोचन हनुमान मंदिर, मौलाना आजाद वॉर्ड, हनुमान मंदिर,,, पंडित दीनदयाल वॉर्ड, दुर्गा मंदिर, सुभाष वॉर्ड, श्रीराम मंदिर, गोकुल नगर वॉर्ड, छोटा हनुमान मंदिर, जाकीर हुसैन वॉर्ड, दुर्गा माता मंदिर, पंडित दीनदयाल वॉर्ड, हनुमान मंदिर, विवेकानंद वॉर्ड साथ ही निम्नलिखित सामाजिक सेवा कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया  है :
खेडाकुंना में फल वितरण, निराधार और अन्य योजनाओं की जानकारी हेतु शिविर, भाजपा जनसंपर्क कार्यालय में वृक्ष वितरण
जरूरतमंदों को व्हीलचेयर भेंट, मरीजों को फल वितरण, मातोश्री वृद्धाश्रम में भोजन दान, नगर सुरक्षा दल के सदस्यों का सत्कार वृक्षारोपण, गौमाताओं हेतु गुड़ सेवा, छात्रावास के छात्रों के लिए 1 महीने का भोजन सामग्री वितरण, छात्रावास के 1 छात्र का 1 वर्ष का पालकत्व स्वीकारना, जरूरतमंदों को रेलवे स्टेशन चौक परिसर में अन्नदान, शैक्षणिक सामग्री वितरण:, सरदार पटेल वॉर्ड, महाराणा प्रताप वॉर्ड, सफाई कर्मचारियों का सत्कार – साईं बाबा मंदिर वस्ती विभाग में वन विकास महामंडल के पूर्व अध्यक्ष श्री चंदन सिंह चंदेल ने भाजपा, महिला आघाड़ी, युवा मोर्चा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से इन धर्मार्थ कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर इन्हें सफल बनाने की अपील की है।




Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".