श्री मंगल जीवने कर्मवीर पुरस्कार से सम्मानित .!

बल्लारपूर (का.प्र.) : बल्लारपुर के वरिष्ठ पत्रकार मंगल जीवने को आज चंद्रपुर में चंद्रपुर श्रमिक पत्रकार संघ की ओर से जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुलकित सिंह की प्रमुख उपस्थिति में नवराष्ट्र नागपुर के वृत्त संपादक डॉ गणेश खवसे के हाथों कर्मवीर पुरस्कार देकर नवाजा गया. श्री जीवने पिछले करीब 40 वर्षों से पत्रकारिता कर रहें हैं. 


पत्रकारिता क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया. शाल, श्रीफल, सम्मान पत्र तथा 11 हजार रूपए नगद, इस पुरस्कार का स्वरूप है. कार्यक्रम में जिला मध्यवर्ती बैंक के अध्यक्ष रविन्द्र शिंदे बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे.




Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".